उत्तराखंड के जसपुर में नादेही चीनी मिल के पेराई सत्र के उद्घाटन के तीन दिन बाद भी पेराई शुरू न होने से गुस्साए कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने मिल में जमकर हंगामा काटा। अधिकारी काफी देर तक मिल में छिपे रहे। अधिकारियों के आने पर विधायक ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई। वायरल वीडियो में विधायक अधिकारी से अभद्र भाषा में बोलते नजर आ रहे हैं। विधायक मारपीट पर उतारु हो गए लेकिन गार्डों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इस बीच किसानों ने गन्ना लदी ट्रॉलियां चेन पर पलट दीं। विधायक के अभद्र व्यवहार से आहत मिल के मुख्य अभियंता विनीत जोशी ने देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
नादेही चीनी मिल के पेराई सत्र का बीते सोमवार को उद्घाटन हुआ था। बुधवार से पेराई सत्र शुरू करने की बात कही गई थी। पेराई शुरू न होने पर बृहस्पतिवार को विधायक आदेश चौहान मिल में पहुंचे। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश मिल चलाने के लिए बगास लेने स्योहारा बिजनौर (यूपी) चीनी मिल गए हैं। विधायक ने प्रधान प्रबंधक को फोन कर कहा कि चीफ इंजीनियर और अन्य अधिकारी से कहो कि वे उनसे मिल की चेन पर आकर मिलें।
अधिकारी काफी देर तक विधायक से मिलने नहीं पहुंचे। विधायक के नाराजगी जताने पर बाद में मुख्य अभियंता विनीत जोशी, मुख्य गन्ना अधिकारी प्रमोद द्विवेदी, हेड फिटर राजेश कुमार आदि पहुंचे। उन्होंने बताया कि मिल में मरम्मत चल रही है। एक-दो दिन में मिल चल जाएगी। इस पर विधायक चौहान बिफर पड़े और अफसरों को खरी खोटी सुनाई। कहा कि मरम्मत के लिए सात महीने मिले थे तब काम पूरा क्यों नहीं किया। उन्होंने चीफ इंजीनियर से अभद्र शब्द कहे और उनको खींचकर ले जाने की कोशिश की।
विधायक ने कहा कि मिल का पेराई सत्र शुरू नहीं होने से किसान परेशान हैं। वे तीन दिन से गन्ने की ट्राली लिए मिल परिसर में खड़े हैं। अधिकांश किसानों की गन्ना लदी ट्रालियां उनके गांवों में खड़ी हैं। यहां व्यवस्था ही पूरी नहीं हो पा रही। जबकि प्राइवेट सेक्टर की चीनी मिलें एक नवंबर से ही गन्ने की पेराई कर रही है। मुख्य अभियंता विनीत जोशी ने बताया कि मिल में मरम्मत का काम चल रहा है। कई दिन से वह सो नहीं सके हैं।
यहां लगातार काम चल रहा है। 20 नवंबर तक मिल चल जाएगी। इस पर विधायक ने कहा कि 20 नवंबर से चीनी मिल शुरू न होने पर वह टेंट लगाकर यहीं बैठ जाएंगे। इधर, देर शाम विधायक आदेश चौहान पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और अभद्रता करने का आरोप लगाकर मुख्य अभियंता विनीत जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मिल एवं किसानों के हित में उन्हें मनाने और इस्तीफा वापस लेने की कोशिश चल रही है।