रुद्रपुर। दो दिन बाद वैक्सीन मिलने के बाद मंगलवार से वैक्सीनेशन फिर शुरू हो गया। इससे मेडिकल कालेज सहित वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोग पंजीयन काउंटरों पर बारी का इंतजार करते दिखे। वैक्सीनेशन शुरू होने से लोगों के चेहरे पर कोरोना को मात देने को उत्साह दिखा।
वैक्सीनेशन को लेकर बीते माह जहां दो बार व्यवधान पड़ा था। इस माह पहले सप्ताह में ही वैक्सीन की डोज खत्म हो गई। जबकि चौथे चरण के लिए अभी वैक्सीन की डोज नहीं मिल सकी है। मंगलवार को डोज लगवाने के लिए मेडिकल कालेज सहित दूसरे ब्लाकों में निर्धारित केंद्रों पर लोगों ने लाइन में लगकर वैक्सीन की डोज ली।
मेडिकल कालेज वैक्सीनेशन सेंटर पर पंजीकरण काउंटर पर सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। दोपहर तक करीब 200 से अधिक लोगों का पंजीकरण हो चुका था। पंजीकरण के बाद लोगों को डोज दी गई। किसी प्रकार का इंतजार नहीं करना पड़ा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. हरेंद्र मलिक ने बताया कि डोज की मांग जरूरत के अनुसार पूरी हो गई है। फिलहाल कुछ दिनों तक वैक्सीनेशन में कोई बाधा नहीं आएगी। लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन की डोज जरूर लगवाएं। यह पूरी तरह सुरक्षित है। अभी चौथे चरण में स्लॉट न मिलने के कारण वैक्सीन की डोज मिलने में समय लग रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि कोशिश यही है कि अधिक से अधिक लोग जो 45 वर्ष से ऊपर हैं उनको डोज लगा दी जाए।