जीबी पंत विश्वविद्यालय: दीक्षांत समारोह…सीडीएस जनरल अनिल चौहान और किसान प्रेमचंद शर्मा को दी गई मानद उपाधि

0
7

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने अपना 36वां दीक्षांत समारोह मनाया। इस दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान और प्रगतिशील किसान प्रेमचंद शर्मा को विज्ञान वारिधि की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।

बुधवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में 2023-24 तक पाठ्यक्रम पूरा कर चुके 1172 विद्यार्थियों को उपाध्याय प्रदान की गई। इसके साथ ही विशिष्ट उपलब्धि के लिए एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक सहित 13 कुलपति स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक व 12 कांस्य पदक सहित दो छात्राओं को भारतरत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल अवार्ड के तहत दो स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

इसके अलावा साथ विद्यार्थियों को विशिष्ट उपलब्धि के लिए नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कुलाधिपति एवं राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में जाकर आप जैसे ऊर्जावान युवाओं से मिलकर मुझे अधिक प्रसन्नता होती है। खासकर अपनी बेटियों की निरंतर उपलब्धियों से मुझे गर्व का अनुभव होता है। मुझे इस बात को लेकर संतोष होता है कि हमारे देश का भविष्य आप जैसे प्रतिभावान युवाओं के हाथों में सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल के तीन शूलों के समन्वय की तरह आज का दीक्षांत समारोह भी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों, तीनों के ही सामूहिक मेहनत और समर्पण के प्रतिफल का उत्सव मनाने का दिन है। मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी सफल विद्यार्थियों को हृदय से शुभकामनाएं देता हूँ, और आपके स्वर्णिम भविष्य की कामना करता हूँ।

LEAVE A REPLY