टांडा रेंज में एक दांत वाले हाथी की मौत, 60 साल से अधिक थी उम्र; कार्रवाई में वन विभाग

0
28

Tusker elephant dies in Tanda range Rudrapur

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में एक टस्कर हाथी की मौत हो गई। मृत एक दांत का टस्कर था। उसका दांत सुरक्षित है। वन विभाग के अनुसार शनिवार की सुबह जयनगर स्थित पत्थरचट्टा दक्षिणी बीट में हाथी का शव मिला था। उनकी उम्र 60 साल से अधिक है। वन विभाग की टीम हाथी का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई कर रही है।

 

LEAVE A REPLY