विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले हरियाणा के पर्वतारोही रामलाल शर्मा बाजपुर में डॉ सुरेंद्र जैन के आवास पर पहुंचे। जहां सुरेंद्र जैन ने रामलाल शर्मा का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए माउंट एवरेस्ट को फतह करने समेत उन पर लिखी जाने वाली किताब की जानकारी दी। जहां बाज़पुर में ही इनकी कहानी पर किताब लिखी जा रही है।
बता दें कि विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पर्वतारोही रामलाल शर्मा डॉ सुरेंद्र जैन के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता कर अपनी मेहनत और लोगों की दुआओं से हासिल किए मुकाम की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता और उन्होंने ठेले पर फल बेचने का काम किया है लेकिन उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने का सपना देखा था। उन्होंने बताया कि लोगों और मीडिया के सहयोग से उन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतह करने में कामयाबी हासिल की थी। वही डॉ सुरेंद्र जैन ने बताया कि पर्वतारोही रामलाल शर्मा की बीती जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जिसको लेकर एक किताब लिखी जा रही है। डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि जल्द ही किताब पब्लिश होने के बाद उस का विमोचन विधिवत रूप से किया जाएगा।