गदरपुर में मजदूरों को मजदूरी न मिलने के विरोध में भाजपा विधायक अरविंद पांडेय थाने में सांकेतिक धरने पर बैठे। थोड़ी देर बाद मजदूरी का भुगतान होने के बाद विधायक ने धरना समाप्त किया।
सोमवार को भाजपा विधायक समर्थकों के साथ गिरधरनगर निवासी सोमपाल और उसकी पत्नी सोनाली के साथ थाने पहुंचे। वहां दंपती ने बताया कि उन्होंने गिरधरनगर निवासी सचिन के साथ मिलकर बलरामनगर निवासी हरीश गुंबर नामक व्यक्ति की 15 एकड़ कृषि भूमि के चौथे हिस्से में धान की फसल बोई थी। फसल पककर तैयार हो गई तो हरीश गुंबर ने उनको हिस्सा देने से मना कर दिया।
मजदूर दंपती की व्यथा सुनकर विधायक सोमवार को थाने पहुंचे और सांकेतिक धरने पर बैठ गए। इस बीच खेत मालिक हरीश गुंबर पूर्व सांसद प्रतिनिधि भीम ठुकराल के साथ थाने पहुंचे और दंपती को मजदूरी का मेहनताना दे दिया। इसके बाद विधायक ने धरना खत्म कर दिया। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि सोमपाल को रुपये सौंपने के बाद विधायक ने धरना समाप्त कर दिया। वहां सुरजीत सिंह सोनू, राकेश भुड्ढी, तरुण दुबे, मनदीप सिंह बिट्टा, चंकित हुड़िया, ओमप्रकाश डोगरा आदि मौजूद थे।