रुद्रपुर : ऊधमसिंहनगर जिले में पत्नी की गला घोंटकर हत्या का मामला सुर्खियों में है। हत्यारोपित पति ने हत्या करने के बाद खुद की कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दहेज में मिली कार के सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त होने के बाद पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। आरोप है कि आरोपित पति मशकूर पत्नी फराह और ससुराल वालों पर इस कार को बेचकर दूसरी बड़ी गाड़ी दिलवाने का दबाव बना रहा था।
गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे फराह के भाइयों समेत अन्य स्वजनों ने बताया कि निकाह में अपनी हैसियत के अनुसार खूब दान दहेज दिया था। मशकूर को अल्टो कार भी दी थी। 28 दिसंबर को हल्द्वानी रोड स्थित टांडा जंगल में कार सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई। मशकूर भी घायल हुआ था। पुलिस पूछताछ में मशकूर ने बताया कि कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से ही पत्नी उससे कुछ नहीं बोल रही थी।
पुलिस को नहीं हुआ विश्वास, पुष्टि के लिए पहुंची घर
गुरुवार सुबह पत्नी की हत्या के बाद साढ़े छह बजे के आसपास मशकूर सीधे कोतवाली पहुंचा। जहां कुछ कांस्टेबल और नाइट ड्यूटी में तैनात रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी मौजूद थे। मशकूर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सुबह-सुबह उसकी इस बात पर एकबारगी पुलिस कर्मियों को यकीन नहीं हुआ। एसआइ जोशी टीम के साथ मशकूर को लेकर उसके घर पहुंचे तो फराह की लाश बिस्तर में पड़ी मिली।
भाइयों ने लगाया हमले का आरोप, चचेरा भाई घायल
गुरुवार सुबह सात बजे मायके वालों को फराह की हत्या की खबर मिली तो सभी भदईपुरा पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान फराह के ससुरालियों ने उसके भाई कासिब, आसिफ के साथ ही चचेरे भाई फिरोज पर हमला कर दिया। इससे फिरोज के गले में खरोंच भी आई।
पोस्टमार्टम हाउस में भीड़
फराह की हत्या के बाद पुलिस शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। कुछ देर बाद फराह के मायके वालों के साथ ही नाते-रिश्तेदार भी पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने बताया कि शादी के दो माह में पत्नी की हत्या कर दी गई है। हत्या में मशकूर के अलावा उसके स्वजन भी शामिल है।
लग्जरी कार के विवाद में पति ने पी लिया था कीटनाशक
ससुराल से लग्जरी कार दिलाने को लेकर मशकूर का फराह से आए दिन झगड़ा होता था। मशकूर के ससुराली चाहते थे कि पुरानी कार को ठीक कराकर दे दी जाए मगर मशकूर स्विफ्ट डिजायर कार लेना चाहता था। इस मसले पर विवाद के बाद एक बार तो मशकूर ने मच्छर मारने वाले कीटनाशक मार्टिन का लिक्विड पी लिया था।
पति समेत ससुराल के छह लोगों पर केस
फराह की हत्या में पुलिस ने पति मशकूर समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के विरुद्ध हत्या और दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फराह के पिता रियाजुद्दीन ने पुलिस को दहेज के लिए बेटी को मार डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने मशकूर पर हत्या और दहेज हत्या जबकि फराह के ससुर वाजिद खान, सास हसीन बानो, जेठ साजिद खान, इकराम खान और देवर निजाम पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।