रुद्रपुर। दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से बिलासपुर के डिबड़ीबा क्षेत्र के युवक की मौत पर प्रसाशन हाई अलर्ट पर है। बॉर्डर पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस फोर्स तैनात है। बताया जा रहा है कि जब तक युवक का अंतिम संस्कार नहीं हो जाता है फोर्स अलर्ट मोड पर रहेगी। व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जीएगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान बिल वापस लेने की मांग को लेकर आयोजित ट्रैक्टर रैली में हुए बवाल के दौरान डिबड़ीबा निवासी नवनीत सिंह की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी थी। जिसके बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए मंगलवार मध्य रात्रि हुई रामपुर जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ उधमसिंह नगर पुलिस की मीटिंग में रणनीति तैयार की गई। जिसके चलते बुधवार सुबह ही फोर्स थानों में बुला लिया गया था। बुधवार सुबह उधम सिंह नगर बॉर्डर पर फोर्स तैनात कर दिया गया। वही उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित रुद्र बिलास पुलिस चैकी पर बिलासपुर पुलिस तैनात है। सीओ अमित कुमार ने बताया पुलिस फोर्स हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
गहमा गहमी का माहौल
उत्तर प्रदेश के डिबड़ीबा क्षेत्र में गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है। पुलिस वहां की स्थिति पर लगातार निगाह रखे हुए है। पुलिस को शव वहां पहुचने पर माहौल खराब होने की आशंका है। जिसके चलते अंतिम संस्कार तक पुलिस हाई अलर्ट पर है।
़