रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में शिमला पिस्तौर स्थित ऑटो कंपनी में शनिवार रात करीब डेढ़ बजे सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के माल की लूट हो गई। इस दौरान गार्डों ने किसी तरह खुद को बंधन मुक्त किया और कंपनी अधिकारियों समेत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, शिमला पिस्तौर में सवितार कंपनी ऑटो पाटर्स बनाने का काम करती है।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात को कंपनी परिसर में ही गार्ड प्रेम कुमार और फौजदार यादव सोए हुए थे। देर रात एक गार्ड बाथरूम गया तो इस दौरान दीवार फांदकर दो लोग परिसर में दाखिल हो गए।
चाबी छीनकर वाहन किए अंदर
इस पर बदमाशों ने सबसे पहले बाथरूम गए गार्ड को कब्जे में लिया और फिर अंदर सोए हुए गार्ड को बंधक बनाया। दोनों सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लुटेरों ने चाबी लेकर गेट खोला और अपने वाहन को कंपनी के अंदर किया। फिर करीब चार से पांच लाख रुपये के स्पेयर पार्ट्स और नगदी लूट कर ले गए। उनके भागने के बाद बंधनमुक्त होने पर सुरक्षा गार्डों ने कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी।
वहीं, सूचना पर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह, एएसपी देवेंद्र पींचा और प्रमोद कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ किच्छा के टोल प्लाजा के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।