दो पक्षों में भारी बवाल, लाठी-डंडों के साथ तड़तड़ाईं गोलियां, खून खराबे में 12 लोग घायल

0
80

रुद्रपुर : रुद्रपुर के रायपुर में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ है। इस दौरान धारदार हथियार के साथ ही लाठी डंडों से एक दूसरे पर प्रहार किए गए। यही नहीं तमंचे और पिस्टल से भी कई राउंड फायरिंग हुई।

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

खून खराबे में दोनों पक्षों की दो महिलाएं समेत 12 लोग घायल हो गए हैं । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। जांच पड़ताल चल रही है।

तीन एकड़ भूमि को लेकर विवाद

रायपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह और जगीर सिंह के बीच तीन एकड़ भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। राजेंद्र सिंह पक्ष का कहना है कि 1997 में उन्होंने यह जमीन जगीर सिंह से खरीदी थी, जिसके कागजात भी उनके पास है। जबकि जगीर पक्ष के लोगों का कहना है कि वे लोग जबरन जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं।

सुबह-सुबह आमने-सामने हुए दोनों पक्ष
मंगलवार सुबह राजेंद्र सिंह जमीन पर ट्रैक्टर लेकर जुताई कर रहे थे। इसी बीच जगीर पक्ष के लोग आ गए और उनके बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए और एक दूसरे पर लाठी डंडों और धारादार हथियारों से हमला कर दिया। खून खराबे के दौरान एक दूसरे पर पिस्टल और तमंचों से भी फायर किए गए।

खून खराबे में ये लोग हुए घायल
राजेंद्र सिंह के साथ ही उसके परिवार के मंजीत सिंह, रोहित, सुखचैन सिंह, विक्रम सिंह, अमनजीत सिंह, करनजीत सिंह घायल हो गए। जबकि जगीर सिंह के साथ ही उसकी पत्नी रेशम कौर, सुरेंद्र कौर पत्नी मलकीत सिंह, सुरजीत सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, धन सिंह घायल हो गए। यह देख मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया और बीच बचाव का प्रयास किया।

मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

सूचना पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट और फायरिंग हुई है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। पूछताछ की जा रही है, इसके बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY