नाव पलटने से जीजा साली की मौत कोहराम

0
233

उधम सिंह नगर के सितारगंज में जीजा साली को एक नाव में बोटिंग करना इतना भारी पड़ा कि दोनों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। गाँव के ही सिंघाड़े के तालाब में डूबने से जीजा ओर साली दोनों की मौत हो गई। गोताखोर ने दोनों के शव बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। तहसीलदार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

आपको बता दें कि ग्राम मैनाझुँडी निवासी जगदीश अपनी साली अंजलि के साथ गांव के नजदीक बने  सिंघाड़े वाले तालाब में बोटिंग करने नाव से गए थे। अचानक नाव पानी में पलट गई जगदीश और अंजलि पानी में डूब गए काफी देर तक दोनों के वापस नहीं आने पर जगदीश के पिता प्रेमराज तलाव के पास पहुंचे उन्होंने तलाव किनारे जगदीश के कपड़े देख दोनों के पानी में डूबने की आशंका व्यक्त की। इसके बाद गोताखोर राहुल ने दोनों के शव पानी से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे सरकड़ा चौकी इंचार्ज ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

चौकी इंचार्ज हरविंदर कुमार ने बताया पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग तालाब में डूब गए हैं जब यह घटना स्थल पर पहुंचे तब जीजा साली की मृत्यु हो चुकी थी उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है

LEAVE A REPLY