पंतनगर(ऊधमसिंहनगर): पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली, लखनऊ के बाद अब जयपुर होते हुए अहमदाबाद तक हवाई सेवा शुरू हो रही है। 78 सीटर विमान की यह सेवा इंडिगो प्रबंधन 26 मार्च से शुरू करेगा। इसका शेड्यूल भी पंतनगर एयरपोर्ट को मिल चुका है। साथ ही दिल्ली के के लिए भी इंडिगो 26 मार्च से ही एक और फ्लाइट शुरू करेगा।
ऊधमसिंहनगर जिला वाणिज्यिक गतिविधियों के लिहाज से समृद्ध है। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अलावा पंतनगर सिडकुल क्षेत्र में ही करीब साढ़े तीन सौ से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं। ऐसे में यहां से बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाओं की जरूरतें भी बढ़ रही हैं।
दिल्ली व पंतनगर के बीच रोजाना हवाई सेवा उपलब्ध
अभी तक दिल्ली व पंतनगर के बीच रोजाना हवाई सेवा उपलब्ध है। पंतनगर-लखनऊ के बीच सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को उड़ान होती है। अब इंडिगो पंतनगर से हवाई सेवा का विस्तार करते हुए 26 मार्च से जयपुर होते हुए अहमदाबाद तक हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है।
पंतनगर से जयपुर तक ट्रेन का सफर करीब 18-20 घंटे का है। अब इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर पहुंचने में मात्र डेढ़ घंटे और अहमदाबाद पहुंचने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा।
दिल्ली के लिए प्रतिदिन दो फ्लाइट
दिल्ली के लिए अभी तक इंडिगो रोजाना एक फ्लाइट का संचालन कर रही थी। अब 26 मार्च से दो फ्लाइट शुरू होंगी। लखनऊ की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन ही रहेगी। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक सुमित सक्सेना ने बताया कि पंतनगर से जयपुर होते हुए अहमदाबाद तक हवाई सेवा शुरू होने से उद्यमियों को काफी फायदा होगा।