रुद्रपुर : कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के इंटरनेट मीडिया में हमले के पोस्ट के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसएसपी के आदेश के बाद जिले के हर थाना क्षेत्र में क्यूआरटी टीम गठित कर दी गई। साथ ही यात्रा का विरोध करने वाले और संदिग्धों पर भी पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नजर रही।
शुक्रवार को कांग्रेस की तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ खटीमा से हुआ। इससे पूर्व राज्य स्तरीय कांग्रेस नेता गुरुवार से ही जिले में जुटने लगे थे। देर शाम को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सितारगंज पहुंचे थे। रात को पूर्व मुख्यमंत्री रावत का इंटरनेट मीडिया में एक पोस्ट वायरल हुई। जिसमें उन्होंने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में हमले की आशंका जताई थी। इंटरनेट मीडिया में वायरल पोस्ट चर्चाओं में आ गया। मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इसे गंभीरता से लिया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि परिवर्तन यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को पर्याप्त मात्रा में पुलिस और पीएसी फोर्स तैनात की गई है। जगह जगह विरोध करने वाले और यात्रा में शामिल संदिग्धों पर पुलिस और खुफिया विभाग नजर रखे हुए है। बताया कि जिस थाना क्षेत्र से परिवर्तन यात्रा गुजरेगी, वहां क्यूआरटी का गठन किया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने साफ कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। बताया कि उन्हें इसकी शिकायत नहीं मिली थी, लेकिन इंटरनेट मीडिया और उच्चाधिकारियों के मामले से अगवत कराने के बाद सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है।