पानी भरी बाल्टी में सिर डुबोकर की थी विवाहिता की हत्या, आरोपी पति, सास और जेठानी गिरफ्तार

0
148

रुद्रपुर। दो दिन पहले संदिग्ध हालात में फंदे पर झूलकर नवविवाहिता की मौत के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस की पड़ताल में नवविवाहिता ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या करना सामने आया है। पुलिस ने हत्यारोपी पति, सास और पड़ोस में रहने वाली जेठानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि हत्यारोपियों ने पानी भरी बाल्टी में सिर डुबोकर नवविवाहिता की हत्या की थी। हत्या की वजह पारिवारिक कलह और दहेज उत्पीड़न है।

25 जनवरी को रुद्रपुर ग्राम सभा के ठाकुर नगर गांव निवासी संदीप सरकार की पत्नी मोनिका (19) कमरे में फंदे पर लटकी मिली थी। पति संदीप ने पुलिस को बताया था कि वह सिडकुल की एक फैक्टरी में काम करता है। मंगलवार सुबह फैक्टरी जाने से पहले वह अपनी पत्नी से मिलने कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की का परदा हटाकर अंदर देखने पर उसने पत्नी मोनिका को फंदे से लटका देखा। इस पर दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया और तुरंत ही सितारगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया।

बेटी की मौत की सूचना पर डीडी कॉलोनी पीलीभीत निवासी विवाहिता की मां निर्मला विश्वास परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मां निर्मला ने ससुरालियों पर दहेज के लिए मोनिका की हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। घटनास्थल पर विधायक सौरभ बहुगुणा ने भी पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा था।

सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि निर्मला की तहरीर पर विवाहिता के पति संदीप सरदार, उसकी मां पूर्णिमा सरदार और पड़ोस की भाभी शिप्रा सरदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304बी और 498ए के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा था। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोनिका की मौत पानी में दम घुटने से होना सामने आया। इस पर आरोपियों को उनके घर से हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बाल्टी में रखे पानी में सिर डुबोकर उसकी हत्या करने व अंगोछे से गला घोंटने की बात स्वीकारी। इस पर बीते बुधवार को आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 को जोड़ते हुए केस दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से हत्यारोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

LEAVE A REPLY