पुलिस की ऐसी रिपोर्टिंग चौकी जहां न तो बिजली और नहीं है मोबाइल कनेक्टिविटी

0
193

ऊधम सिंह नगर जनपद में खटीमा तहसील के अन्तर्गत आने वाले  सीमांत क्षेत्र झनकईया थाना से लगभग 9 किलोमीटर दूर पूरनपुर रोड में जंगल के बीचों-बीच चूका नामक जगह पर  पुलिस रिपोर्टिंग चौकी स्थित है। जो कि उत्तराखंड सीमा के अन्तर्गत आता है। झनकईया थाने से पूरनपुर के बीच लगभग 45 किलोमीटर का यह रास्ता घने जंगलों से होता हुआ उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ता है। जिस पर हर समय आवागमन जारी रहता है और खतरे की भी आशंका बनी रहती है लेकिन यह रिपोर्टिंग चौकी अभी तक विद्युत की सुविधा तथा मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा से वंचित है। जबकि कई बार इस समस्या को शासन प्रशासन के संज्ञान में लाया गया , लेकिन इस सम्बन्ध में अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।

रिपोर्टिंग चौकी से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित झाऊपरसा गांव में विद्युत की व्यवस्था है तथा चौकी से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर मोबाइल टावर का रेंज है। ऐसी परिस्थिति में यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो काफी समय और मशक्कत के बाद शासन प्रशासन को सूचना मिल पाती है। इस मामले में सीओ मनोज कुमार ठाकुर का कहना है कि द्वारा  चूका चौकी वन क्षेत्र में आती है और इसमें काफी समय से बिजली की व्यवस्था नहीं है तथा इंटरनेट कनेक्शन व मोबाइल टावर भी उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में हमारे द्वारा पत्राचार किया गया परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY