पेशेवर बदमाश को छह माह के लिए किया जिला बदर, गुंडा एक्ट में की गई कार्रवाई

0
68

रुद्रपुर : गुंडा एक्ट समेत 14 से अधिक मामलों में नामजद पेशेवर बदमाश कौशल शर्मा को ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने जिला बदर कर दिया गया है। उसे थाना पुलिस रामपुर सीमा पर छोड़ आई है, साथ ही जिले में प्रवेश करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

गुंडा एक्ट में की गई कार्रवाई
थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया कि वार्ड छह आवास विकास निवासी कौशल शर्मा पर 14 केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी का आदेश मिलने के बाद आरोपित को छह माह के लिए जिला बदर किया गया। बताया कि वह ट्रांजिट कैंप थाने का ए श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर एवं सक्रिय अपराधी है।

6 माह के लिए किया गया जिला बदर
रुद्रपुर कोतवाली और थाना ट्रांजिट कैंप में 14 केस दर्ज है और गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। परेड एवं हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद पता चला कि वह वर्तमान में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है और कुछ दिन पहले ही उसने अपने चचेरे भाई पर किच्छा के पेशेवर अपराधी गगन रतनपुरिया के साथ मिलकर कातिलाना हमला किया था। बताया कि उसे रामपुर-रुद्रपुर की सीमा पर छोड़ दिया गया है।

LEAVE A REPLY