प्रदेश के बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी

0
227

बाजपुर। कोरोना वायरस को लेकर शासन के आदेश व सुरक्षा की दृष्टि से बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। जिसके चलते सुरक्षा प्रबंधों में जुटा पुलिस बल बिना जांच-पड़ताल के लोगों को प्रदेश में प्रवेश नहीं करने दे रहा है।

मंगलवार को उप्र से आ रहे वाहन चालकों को अब बिना ई-पास, आधार कार्ड, निगेटिव कोरोना रिपोर्ट कें प्रदेश में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। दोराहा के नजदीक प्रदेश की सीमा पर पूरी तरह पुलिस बल मुस्तैद रहा। इस दौरान बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बॉर्डर पर रैपिड टेस्ट किया गया। कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पहले से भी अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। शासन से आई नई गाइडलाइन 11 मई से 18 मई तक पूरे उत्तराखंड में कोविड क‌र्फ्यू लागू है, जिसे देखते हुए बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की प्रदेश में प्रवेश करने से पहले पूरी तहकीकात की जा सके। वहीं दूसरे राज्य से आने वाले 50 लोगों के रेपिस्ट टेस्ट किए गए जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

LEAVE A REPLY