बंगाली समुदाय का सीएए को समर्थन, मोदी और शाह का धन्यवाद किया

0
207

 

उधमसिंहनगर। संवाददाता। उधमसिंहनगर के हजारों की तादात में बंगाली समुदाय ने दिनेशपुर नगर पंचायत में एकत्र होकर एक गोष्टी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सीएए का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का ये सराहनीय कदम है जिसका हम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष बाद आज उन्हें भारत का नागरिक होने के लिए उम्मीद की किरण दिखाई दी है जिसके लिए बंगाली समाज उनका आभारी रहेगा। वहीं पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया और कहा कि सरकार का ये एक अच्छा कदम है हालंकि एनआरसी का उन्होंने पूरी तरीके से विरोध किया।

LEAVE A REPLY