बजरंग दल कार्यकर्ता विशाल के हत्यारोपितों को आज कोर्ट में पेशी करेगी पुलिस, घरों पर चलेगा बुल्डोजर

0
83

बाजपुर : ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता विशाल की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने सातों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। इन सभी की शिनाख्त सीसीटीवी फुटेज से भी हो गई थी। इसके साथ ही पुलिस हत्यारोपितों की संपत्ति जब्त करने और घरों पर बुल्डोजर चलाने की रूपरेखा तैयार कर रही है।

बुधवार की दोपहर बाद शहर के बाहरी छोर पर मुख्यमार्ग स्थित मुड़िया तिराहा के किनारे स्थापित एक जूस कॉर्नर के सामने अचानक नकाबपोश सात युवकों ने ग्राम टांडा खेम निवासी विशाल पुत्र रमेश चंद को घेर लिया था। हमले में बुरी तरह घायल विशाल को जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे उसकी मौत हाे चुकी थी।

पुलिस ने मृतक के पिता टांडा खेम निवास रमेश चंद्र पुत्र बग्गाराम की तहरीर में नामजद सात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस टीमों ने मुकदमा दर्ज करने के 12 घंटे के अंदर हमलावरों की शिनाख्त करते हुए ग्राम धनसारा निवासी आसिफ पुत्र मोहम्मद अली, अरमान पुत्र दूल्हा जान, शाहरुख पुत्र अहमद नवी, जुनैद अली पुत्र अहमद अली, ग्राम शिकारपुर स्वार रामपुर (उप्र) निवासी जतिन चौधरी पुत्र धर्मवीर चौधरी, ग्राम शिवनगर मानपुर स्वार रामपुर (उप्र) निवासी मानवदीप उर्फ मानव पुत्र सरंजीत हाल निवासी दोराहा बाजपुर और खमरिया निवासी रवि सैनी पुत्र बाबूराम को गुरुवार की दोपहर बाद तक गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर को प्रभवित करने वाली इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद में अपराधों को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने व कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर हमले में प्रयोग किए गए छह डंडे भी बरामद कर लिए हैं। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआइ विक्रम सिंह धामी, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी, एसआई राकेश कठायत, एसआई प्रदीप कोहली, एसआई प्रकाश बिष्ट आदि मौजूद थे।

नहीं जागी मानवीय संवेदनाएं

दोराहा बाजपुर के नजदीक स्थित एक स्कूल में अध्ययनरत कक्षा-12 के छात्रों के दो गुटों में आपसी बात को लेकर पिछले करीब चार माह से रंजिश चली आ रही थी, जो कोतवाली से लगभग एक किमी दूरी पर स्थित मुड़िया तिराहा पर देखने को मिली, लेकिन सबसे शर्मनाक यह रहा कि पूरी घटना में लोग मूकदर्शक बने रहे, जब हमलावर अपना काम करके चले गए तब घायल विशाल को उठाकर अस्पताल पहुुंचाया गया, लेकिन मारपीट के दौरान किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया, यदि वहां मौजूद व्यक्तियों की मानवीय संवेदनाएं जाग जातीं तो संभवत: विशाल आज हमारे बीच होता।

अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 25 मई को बाजपुर क्षेत्र में हुई पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में यह देखा जा रहा है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आफवाह/सांप्रदायिक विद्वेष फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि घटना का इससे दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा मामले से संबंधित कोई भी भ्रामक पोस्ट/सांप्रदायिक टिप्पणी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों में प्रसारित की जाती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY