सितारगंज में गश्त पर गई पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों को घेरा तो बदमाशों ने पुलिस टीमों पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों से गुत्थम गुत्था में पुलिसकर्मी संजय घायल हो गये। बदमाशों ने तमंचे के बट से संजय के सिर पर वार कर दिया। इसमें संजय लहुलुहान हालात में बेहोश हो गये। संजय को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि एसएसआई सुधाकर जोशी के नेतृत्व में पुलिस बल थाना सितारगंज क्षेत्र में गश्त पर थे।
इस दौरान पुलिस को नलई के जंगल में असलहाधारी संदिग्ध लोगों के देखे जाने की सूचना मिली। एसएसआई सुधाकर जोशी ने कोतवाल प्रकाश सिंह दानू को घटना की जानकारी दी। कोतवाल ने अतिरिक्त पुलि बल मौके पर भेजा। तीन पुलिस टीमों ने असलहाधारी बदमाशों को ग्राम नलही नदी के जंगल किनारे सरकारी ट्यूबवेल के पास घेर लिया गया। जैसे ही इन बदमाशों की नजर पुलिस टीमों पर पड़ी तो इन्होंने अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस टीम पर अपने असलहे निकालकर फायर करने शुरू कर दिए।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया। इस दौरान बदमाशों से गुत्थम-गुत्था के संघर्ष में कांस्टेबल संजय के सिर पर बदमाशों ने तमंचे की बट से प्राणघातक हमला कर दिया गया जो लहुलुहान होकर मौके पर ही अचेत अवस्था में गिर गये। उपचार में संजय के सिर में पांच टांके आए हैं। इस दौरान तीन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी पसैनी, लखविंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी टीला नंबर 4 थाना हजारा जिला पीलीभीत यूपी के रूप में हुई।
कुलदीप के कब्जे से एक 12 बोर तमंचा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। जबकि लखविंदर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने मौके पर मिली तीन बाइक भी सीज कर दी है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने धारा 323,332, 353, 307, और 25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
हरजिंदर सिंह उर्फ मिंदर पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम बिचुआ थाना नानकमत्ता
राजदीप उर्फ राजा पुत्र हरजीत सिंह निवासी ग्राम पसैनी थाना नानकमत्ता
टीम में रहे शामिल: प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई सुधाकर जोशी, एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार, बलवंत सिंह, मोहित वर्मा, राकेश मलकानी, अशोक बोरा, किरण कुमार मेहता, संजय, केसर सिंह