बाजपुर में बैंड-बाजे के साथ निकली भव्य मंगल कलश शोभायात्रा

0
295

बाजपुर। हिदू नववर्ष, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा व नवरात्र पर श्री हनुमान जी सेवा संकीर्तन मंडल तत्वावधान में मंगलवार को नगर में बैंड-बाजे के साथ भव्य मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पारंपरिक परिधानों में सजीं क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने भागीदारी की।

श्रद्धालु कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्थापित श्रीहनुमान मंदिर में एकत्र हुए, जहां से विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक, रामराज रोड, पहाड़ी कॉलोनी से होते हुए वार्ड नंबर-एक मोहल्ला बांकेनगर स्थित संकटमोचन श्रीबालाजी घाटा मंदिर पहुंची, जहां महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक कलश स्थापित किए। नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। मंदिर के पुजारी कुलदीप सैनी ने बताया कि मंदिर परिसर में रोजाना सायं साढ़े सात बजे से दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा, जिसका समापन नवमी के शुभ अवसर पर 21 अप्रैल को हवन व कन्या पूजन के साथ होगा। इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इस मौके पर गीता चंद्रा, साधना द्विवेदी, कुसुम सैनी, आभा तिलारा, लता गोयल, शैली सरना, नेहा कालरा, अंजू भारती, दीपा, प्रवीन रानी, अंजली श्रीवास्तव, शांति आर्य, सुधि कांडपाल, राधा कांडपाल, बेबी, मिथलेश, गीता, लक्ष्मी, श्यामो, शालू, पुष्पा देवी, वर्षा, दीपांशी, नानू, पं.उमेश शर्मा, बिदर बंसल, विमल शर्मा, हेम कांडपाल, दीपक श्रीवास्तव, विहिप जिलामंत्री यशपाल राजहंस, राजकुमार चंद्रा, मंदिर कमेटी के अविनाश सरना, प्रमोद गुप्ता, हरी सिंह यादव, प्रदीप सहगल, दिनेश भारती, शंकर लाल राठौर, राकेश मौर्य, राजू धवन, देवेंद्र चंद्रा, प्रभात मिश्रा, राजू यादव, धर्मवीर दिवाकर, सुरेश कुमार, बालकृष्ण शर्मा, रवि सरना, पम्मी ठाकुर, विकास सागर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY