उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में उस बक्त हड़कंप मच गया जिस बक्त दिनदहाड़े लगभग साढ़े पांच लाख की लूट को अंजाम दिया। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक युवक से तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े 5 लाख रुपये से अधिक की लूट का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुची पुलिस भी मामले की जाच में जुट गई है। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से कैश कलेक्शन कर लौट रहे एक कर्मचारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम भी गठित कर दी है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर में रेडियंट कैस मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी सचिन शर्मा रेलवे स्टेशन से कलेक्शन कर लौट रहा था। कैस लेकर सचिन अभी कुछ दूरी पर पहुचा ही था कि बाइक सवार तीन बदमासो ने उसे रोक कर उसके सीने में तमंचा लगा दिया ओर उससे बैग लूट कर रफू चक्कर हो गए। कर्मचारी सचिन ने बताया कि वो श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एमेजॉन ओर रेलवे से कैस कलेक्शन कर लौट रहा था। तभी रेलवे स्टेशन रूद्रपुर के पास हथियारों से लेश तीन बदमासो द्वारा उसका बैग लूट लिया। जिसमे पाँच लाख 35 हजार रुपये रखे गए थे। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित एसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा, सीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुचे और पीड़ित युवक से जानकारी लेते हुए घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर जाच शुरू कर दी है।एसपी सिटी देवेन्द्र पिंचा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास 5 लाख से अधिक की लूट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस की टीम गठित कर जाच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।
,/br>
जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, सीएम धामी का रोड शो…बोले-...
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद है। कार्यकर्ताओं ने जहां जश्न मनाना शुरू किया...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...