ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर दस हजार एंफोटेरिसिन-बी के इंजेक्शन उत्तराखंड को आज मिलेंगे

0
159

रूद्रपुर। उत्तराखंड राहत भरी खबर है। ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर जिस एंफोटेरिसिन-बी की किल्लत चल रही है। रुद्रपुर स्थित कंपनी ने उसकी दस हजार डोज तैयार कर ली है। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर को गुरुवार को 10,000 इंजेक्शन की पहली खेप कंपनी से मिल जाएगी। जिसे वह देहरादून भेजेंगे। वहां ड्रग कंट्रोलर इंजेक्शन की डिलीवरी देहरादून मेडिकल कॉलेज को कर देंगे। फिलहाल प्रदेश में इंजेक्शन की किल्लत है। ऐसे में दस हजार डोेज मिलने से सूबे को राहत मिलेगी।

ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर एंफोटेरिसिन बी इंजेक्शन की महत्ता व डिमांड को देखते हुए सिडकुल, रुद्रपुर स्थित वीएचबी इंटरनेशनल फार्मा कंपनी ने 15 दिन पहले इंजेक्शन का उत्पादन शुरू कर दिया था। कंपनी की तरफ से 27 मई तक 10000 सिंगल डोज इंजेक्शन उत्पादन का लक्ष्य था। कंपनी के कर्मचारियों ने दिन रात काम कर दस हजार डोज तैयार कर ली।

कंपनी को पांच और बैच के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर ब्लैक फंगस के इलाज में इंजेक्शन की मांग जहां दिनों-दिनों बढ़ती जा रही है इसके सापेक्ष अभी प्रदेश को केन्द्र से मिले इंजेक्शन का एलॉटमेंट काफी कम है। अभी तक 570 इंजेक्शन ही प्रदेश को मिले हैं। सिडकुल से दस हजार इंजेक्श मिलने के बाद काफी हद तक प्रदेश में एंफोटेरिसिन-बी की कमी पूरी होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY