भोर में चार बजे सिलेंडर काटने पहुंचा था कबाड़ी, दिक्कत हुई तो कपड़ा डालकर भागा

0
90

रुदपुर : रुद्रपुर में हुए गैस लीक कांड के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। जहरीली गैस लीक होने से एसएसपी और एसडीएम समेत 36 लोग बीमार हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि जा रहा है कि जिस कबाड़ के गोदाम से गैस लीक हुई है वह ब्लू नामके किसी व्यक्ति का है। वही भोर में चार बजे सिलेंडर काटने के लिए पहुंचा था।

सोमवार रात से ही शुरू हो गया था रिसाव
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर क्षेत्र वार्ड नंबर चार में कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर का रिसाव हो गया। गैस का रिसाव सोमवार की रात से ही शुरू हो गया। लोगों को गैस से दिक्कत भी हुई, लेकिन वह मामले को भांप नहीं सके और दरवाजा बंद कर सो गए।

सुबह चार बजे सिलेंडर काट रहा था कबाड़ी
मंगलवार को सुबह चार बजे कबाड़ी गैस सिलेंडर को काट रहा था। सोमवार को ही वह इसे कबाड़ के तौर पर खरीद कर लाया था। जब वह खुद परेशान होने लगा और दूसरे लोगों तक गैस पहुंची हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पार्षद विधान राय ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी।

जहरीली गैस के बाद मोहल्ला खाली
बताया जा रहा है कबाड़ी जब गैसे से परेशान होने लगा तो उसपे कपड़ा डालकर फरार हो गया। इधर तेज गैस के रिसाव से मोहल्ले भर में हड़कंप मच गया। करीब 300 परिवारों वाले मोहल्ले में घरों में लोग ताला लगाकर सुरक्षित स्थानों पर निकल लिए। जिला अस्पताल में भारी प्रशासन, आमजन, एसडीआरएफ की टीम, अग्निशमन अधिकारी सहित करीब एक दर्जन पत्रकार भी प्रभावित हुए हैं।

कालोनी की लोकेशन ट्रेस करने में परेशान हुए अधिकारी
घटना के बाद वार्ड में रहने वाले लोगो में भी स्वास्थ्य को लेकर बेचैनी शुरू हो गई। गैस का रिसाव इतना तीव्र था कि लोग सांस लेने में दिक्कत होने के साथ वह बेहोश होने लगे। घनी आबादी में कबाड़ का गोदाम होने से कुछ देर तक प्रशासनिक अधिकारियों को लोकेश ट्रेस करने में परेशानी हुई।

LEAVE A REPLY