मंडी परिसर में कच्चा आढ़तियों ने खरीदीं किसानों की 52 ट्रालियां

0
151

धान खरीद का ग्राफ अब बढ़ने लगा है। मंडी परिसर में कच्चा आढ़तियों ने मंगलवार को 52 ट्रालियां धान खरीदा। मंडी निरीक्षक राजेंद्र चंद एवं मंडी सचिव ललित मोहन पांडे, एसएमआई जगदीश कलौनी ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक कच्चा आढ़ती की खरीद चली।इस दौरान देवेंद्र जुनेजा राजू, राजेश राणा, सुनील अग्रवाल, अनिल बत्रा, दीपक बत्रा आदि मौजूद रहे। इधर आरएफसी के मंडी में चल रहे तीन क्रय केंद्रों में से तृतीय केंद्र में एक दाने की खरीद नहीं हुई, जबकि प्रथम केंद्र में 200 क्विंटल, द्वितीय केंद्र में 62.80 क्विंटल धान खरीदा गया। सहकारिता विभाग के कई क्रय केंद्रों में अभी एक दाना भी धान नहीं खरीदा गया है।एडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि पहेनियां सेंटर पर 148 क्विंटल, मंडी परिसर 41.20 क्विंटल तथा जमोर सेंटर पर 84 क्विंटल धान खरीदा गया। यूपी से लगी सीमा पोलीगंज के सेंटर को नैफेड के बजाय यूपीएफ को दे दिया गया है। दो चार दिन में क्रय केंद्र शुरू हो सकेगा। इधर भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह, चढूनी के ब्लॉक अध्यक्ष मनजिंदर भुल्लर, जसविंदर सिंह पप्पू, हरप्रीत सिंह आदि ने कच्चा आढ़त के माध्यम से किसानों के धान खरीदने का सिलसिला जारी रखने की मांग की है।

LEAVE A REPLY