टनकपुर (चंपावत)। प्रशासन ने शारदा में खनन की तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को अधिकारियों और खनन यूनियन की बैठक में खनिज निकासी की व्यवस्थाएं तय की गई है। तय हुआ है कि स्कूल खुलने और छुट्टी के समय शहर की सड़कों पर खनन में लगे वाहन नहीं चलेंगे। खनन मजदूरों के बच्चों के लिए खनन क्षेत्र में स्कूल खुलेेगा, बाल श्रमिकों के काम करने पर सख्ती से प्रतिबंध रहेगा।
एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में हुई में खनन को लेकर विचार-विमर्श के बाद तमाम व्यवस्थाएं निर्धारित की गई हैं। खनन कारोबारियों की यूनियन को खनिज निकासी में ओवर लोडिंग पर अंकुश रखने के लिए कहा गया है। हिदायत दी गई है कि ओवर लोडिंग व खनिज निकासी की व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संकुल समन्वयक को खनन क्षेत्र में मजदूरों के बच्चों के लिए स्कूल संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।