मजदूरों को इटीपी टैंक में उतारा, छह की हालत बिगड़ी, एमएमटी फैक्ट्री प्रबंधन पर केस दर्ज

0
72

रुद्रपुर : ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में टैंक साफ करने के दौरान गैस लगने से छह श्रमिकों की हालत खराब होने के मामले में पुलिस ने एमएमटी फैक्ट्री प्रबंधन के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच शुरू करते हुए फैक्ट्री अधिकारी और मौजूद कर्मचारियों के साथ ही पीड़ितों के बयान दर्ज किए।

पुलिस के मुताबिक ठेकेदार प्रवीन के कहने पर उसके साथ काम करने वाला प्रकाश रविवार को खेड़ा निवासी सुरेश, सचिन और रमेश के साथ ही प्रीत विहार निवासी दिनेश को अपने साथ मजदूरी करने के लिए एमएमटी फैक्ट्री ले गया था। जहां बिना सुरक्षा उपकरण के ही इटीपी टैंक में उतर गए थे। गैस लगने से सुरेश, सचिन और रमेश तथा प्रकाश के साथ ही प्रवीन और दिनेश बेहोश हो गए थे। इस पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इधर, सोमवार को हादसे का पीड़ित ग्राम गुड़गावा नवाबगंज बरेली और हाल खेड़ा निवासी सचिन पुत्र दिनेश कुमार ने तहरीर सौंपकर फैक्ट्री प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि वह अपने साथियों किशनपुर बरेली निवासी रमेश पुत्र लालाराम भवरकी मिलक रामपुर निवासी सुरेश पुत्र राम प्रकाश के साथ रविवार को काम की तलाश में लेबर चौक सिडकुल में खड़ा था।

इसी बीच प्रकाश नाम का ठेकेदार वहां आया और एमएमटी फैक्ट्री में काम करने के लिए ले गया। फैक्ट्री प्रबंधकों ने अंदर बने अंडर ग्राउंड गंदे पानी का सीवर टैंक के पास ले जाकर कहा कि इस टैंक की सफाई करनी है। प्रबंधकों से पूछा कि सीवर टैंक कितना गहरा है तो उन्होंने बताया कि ज्यादा गहरा नहीं है। इसके बाद एमएमटी फैक्ट्री प्रबंधकों ने बिना मास्क व सुरक्षा उपकरणों के तीनों को जबरन गंदे पानी के सीवर टैंक के अंदर भेज दिया था।

अंदर गैस बदबू व गैस से वे लोग गंदे पाने की सीवर टैंक में बेहोश होकर गिर गए। उनके शोर मचाने पर फैक्ट्री के लोगों ने उन्हें निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसके साथी सुरेश की हालत गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष पंतनगर राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि सचिन की तहरीर पर फैक्ट्री प्रबंधन के विरुद्ध लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY