किच्छा। गौवंश सरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम ने सेंट्रो कर से गौमांस की तस्करी का खुलासा किया है। टीम ने दो लोगों को पकड़ कर से डेढ़ कुंतल गौमांस बरामद कर दोनों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत पुलभट्टा में मुकदमा दर्ज कराया है।
स्क्वायड प्रभारी अम्बी राम आर्य ने मुखबिर की सूचना पर बरा गांव के निकट हाइवे पर घेराबंदी कर दी। सितारगंज की तरफ से पुलभट्टा की तरफ आ रही सेंट्रो कार न. डीएल 1 सीजे 2931 को रोकना चाहा तो ड्राइवर ने कार को नंदेली रोड की तरफ मोड़ कर भागने का प्रयास किया लेकिन टीम द्वारा एकदम घेरकर कार को रोक लिया कार की तलाशी में उसकी डिक्की में 3 कट्टों में लगभग 150 किलोग्राम गौ मांस बरामद होने पर कार चालक सहित उसके साथी को गिरफ्तार करके मांस के बारे में पूछा तो बताया वह सितारगंज से गौ मांस की तस्करी कर बहेड़ी क्षेत्र में ले जाकर बेचते हैं।
टीम ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर सेंट्रो कार व बरामद गौमांस कब्जे में लेकर पुलभट्टा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए दोनों आरोपितों ने अपना नाम सैफ उर्फ सोनू पुत्र रईस मियां निवासी शेखुपुरा बहेड़ी व मो.जावेद पुत्र बाबू निवासी मो. टांडा मीना बाजार बहेड़ी बताया है।