मार्ग में भरा जलभराव, रोज बर्तनों में भरकर साफ करते हैं बस्ती रेंहटा के 30 परिवार

0
156

बाजपुर। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण नई बस्ती रेंहटा में निवासरत करीब 30 परिवार इस कोरोना महामारी के बीच नरकीय जीवन जी रहे हैं। इतना ही नहीं घरों का गंदा पानी बर्तनों में भरकर लगभग 100 मीटर दूर फेंकने को मजबूर हैं। बारिश के दिनों में तो दो से तीन फिट पानी जमा होने से कॉलोनी में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने मार्ग में जमा कीचड़ व गंदे पानी के समक्ष खड़े होकर विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर समस्या समाधान की मांग की है।

शुक्रवार को कॉलोनी की कुछ महिलाओं व पुरुषों ने विकराल होती जा रही इस समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाने का निर्णय लिया जिसमें मौके पर जमा कीचड़ व गंदे पानी के समक्ष खड़े होकर विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया। उनका कहना था कि पिछले कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। पूर्व में तो पानी नजदीक ही स्थित एक खेत में चला जाता था, लेकिन पिछले साल खेत स्वामी ने दीवार खड़ी कर दी जिससे सारा गंदा पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है और मोहल्लेवासी दुर्गंधयुक्त वातावरण में रहने को मजबूर हो रहे हैं। उनका कहना था कि इस समस्या के समाधान के लिए वह लोग ग्राम प्रधान से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कहीं पर भी उनकी सुनवाई नहीं हुई है। कोरोनाकाल को देखते हुए मार्ग पर कीचड़ न हो इसके लिए मजबूरन अपने घरों का गंदा पानी बर्तनों में भरकर करीब 100 मीटर दूर फेंकना पड़ रहा है, लेकिन बारिश के दिनों में कॉलोनी में जलभराव हो जाता है। उन्होंने समस्या समाधान के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है। इस मौके पर शीला देवी, कमलेश देवी, रामवती देवी, पार्वती देवी, रजनी, श्यामा, सुंदरी, क्रांति, पारो, रामबहादुर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY