यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र के दोस्तों ने बयां किया खौफनाक मंजर, उत्तराखंड वापसी का कर रहे इंतजार

0
150

रुद्रपुर : रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध के दौरान शापिंग मॉल में राशन के लिए खड़े छात्र की गोलीबारी में मौत हो गई। इसकी सूचना पर वहां फंसे भारतीय छात्रों व उनके स्वजन सहम गए हैं। स्वजन छात्रों की सलामती स्वदेश लौट आने की दुआ कर रहे हैं। अब तक जितने भी छात्र वहां फंसे हैं। उनके परिवारीजन और अधिक परेशान हो उठे हैं।

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए रुद्रपुर प्रीत विहार रुद्रपुर निवासी जावेद अंसारी ने बताया कि वह और उनके साथ में करीब 30 छात्र स्लोवाकिया में सुरक्षित हैं। यहां पर खाने व ठहरने की व्यवस्था भारतीय दूतावास की ओर से की गई है। उन्होंने बताया कि हमारे बीच के ही नवीन को गोली लगने की सूचना सुनकर मैं अवाक रह गया। नवीन कर्नाटक के हावेरी जिले के निवासी थे। वह खारकीव यूनिवर्सिटी में मेडिकल के चौथे साल के छात्र थे। हम सबको यह जानकर और दुख हुआ कि वह खाना खत्म होने पर राशन लेने गया था और इसी बीच गोलीबारी में उसकी मौत हुई है। यहां पर खाने से लेकर किराए तक में बहुत परेशानी हो रही है।

जावेद का कहना है कि यूक्रेन में फंसे छात्रों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। गाेलीबारी व बमबारी के बीच लोगों की चीखें की आवाज आ रही है। ऐसे में कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है। बस यहीं दुआ की जा रही है कि हम सब भारतीय किसी तरह स्वदेश लौट जाए। मौत की घटना से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों में बहुत डर फैल गया है। उनका हर क्षण दशहत में बीत रहा है।

गोलीबारी की मौत की सूचना भारत में पहुंच चुके छात्रों के माध्यम से फैल रही है। महाशिवरात्रि के दिन वहां फंसे लोगों के माता-पिता ने भगवान शिव से सभी की सुरक्षित वापसी की कामना की है। उनका कहना है कि गोलीबारी से मौत की खबर के बाद से अब एक-एक पल काटना मुश्किल हो रहा है। भारत सरकार को जल्द से जल्द सभी को वापस लाने के प्रयास और तेज करने चाहिए।

LEAVE A REPLY