रक्षाबंधन पर दिल्ली और हरिद्वार से आ रही बसों का रूट होगा डायवर्ट

0
98

रुद्रपुर : रक्षाबंधन पर्व को लेकर रोडवेज ने यात्रियों की सहूलियत के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। टनकपुर व बरेली रूट पर बसों की संख्या मांग के आधार पर बढ़ाई जाएगी। हरिद्वार व दिल्ली से आने वाली बसों को इन रूटों पर भेजा जाएगा। जिससे यात्रियों की बढ़ती भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा। रोडवेज डिपो के बेड़े में कुल 79 बसें मौजूद हैं।

बसों की फिटनेस को जांच जा रहा
रोडवेज बस स्टेशन रुद्रपुर के इंचार्ज ब्रम्हानंद ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए बसों की फिटनेस सहित दूसरी छोटी-बड़ी कमियों को सुधारा जा रहा है। बरेली,टनकपुर, लखनऊ सहित काशीपुर रूट पर बाहर गैर प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रूट चार्ट बनाया जा रहा है।

यात्रियों को नहीं होने दी जाएगी असुविधा
त्योहार के एक दिन पहले व अगले दिन दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। यात्रियों को गंतव्य की ओर जाने केलिए लंबा इंतजार न करना पड़े इसके लिए हरिद्वार, दिल्ली की तरफ से आ रही बसों को लगाया जाएगा। काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी अधिक रहती है। ऐसे में पहले से ही रोडवेज ने तैयारी शुरू कर दी है।

डिपो को साढ़े 12 लाख रुपये राजस्व का लक्ष्य
स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि दिल्ली के लिए 14 बसें, हरिद्वार के लिए 17 बसें, बरेली के लिए सात, टनकपुर के लिए 12 बसों का संचालन किया जा रहा है। बाकी चंडीगढ़, लखनऊ, लुधियाना के लिए बसें रुद्रपुर से संचालित की जा रही है। त्योहार पर उस दिन की स्थितियों को देखते हुए बसों की व्यवस्था की जाएगी। इस बार डिपो को साढ़े 12 लाख रुपये राजस्व लक्ष्य दिया गया है।

LEAVE A REPLY