राष्ट्रीय वालीबाल में उत्‍तराखंड महिला टीम बाहर, पुरुष टीम भी पंजाब से हारी

0
92

रुद्रपुर : 70वीं राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता में तीसरे दिन पांडुचेरी ने पहले ही राउंड उत्तराखंड की महिला टीम को हरा दिया। पहले सेट में 25-20 से जीत तो अंतिम सेट में 24-26 से पांडुचेरी की टीम भारी पड़ी। इसी के साथ उत्तराखंड महिला टीम चैंपियनशिप से बाहर हो गई। वहीं, राज्य की पुरुष टीम भी पंजाब से हार गई। हालांकि उसका एक और मौका बचा है।

उड़ीसा के भुवनेश्वर में सात से 13 फरवरी तक 70वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष व महिला वर्ग वालीबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उत्तराखंड की पुरुष एवं महिला टीम हिस्सा ले रही हैं। सात फरवरी को पहले दिन उत्तराखंड की पुरुष टीम ने छत्तीसगढ़ को, दूसरे दिन गुजरात को हराकर अगले मैच के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था। बुधवार को पंजाब के साथ रोमांचक मुकाबले में 25-21 से बढ़त बनाई। दूसरे सेट में 13-25, 21-25 और 23-25 से टीम बाहर हो गई।

उत्तराखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव डा. डीके सिंह ने बताया कि अभी पुरुष टीम के लिए एक और मौका है। टीम का अगला मैच झारखंड के बीच होगा। वहीं महिला टीम पहले मैच में ही पांडुचेरी से चार सेटों में पहले में 25-20 से जीत व शेष तीन में 22-25, 14-25 व 24-26 स्कोर के साथ हार गई। भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

LEAVE A REPLY