रुद्रपुरः चैथे चरण में पहुंचा नगर निगम का सैनिटाइज अभियान

0
227

रुद्रपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में रुद्रपुर नगर निगम का सैनिटाइज अभियान चैथे चरण में पहुंच गया है। मंगलवार सुबह पहली पाली में वार्ड नंबर एक, 23, 25, 31, 32 34 व 35 में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया। नगर निगम कर्मियों ने वार्डों में 26 स्प्रे मशीनों और छह टैंकरों से छिड़काव किया, जबकि एक स्प्रे टैंकर को पंतनगर भेजा गया।

इस अभियान में एक टैंकर वाहन में चालक समेत तीन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सफाई निरीक्षक संजय शर्मा के निर्देशन में सभी वार्डों में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। सफाई निरीक्षक शर्मा ने कहा कि नगर निगम के सभी 40 वार्डों को अब तक तीन बार सैनिटाइज किया जा चुका है। अब चैथे चरण का सैनिटाइज अभियान शुरू हो चुका है। इस अभियान में सात टैंकर वाहन, 40 से अधिक स्प्रे मशीन व नगर निगम के सभी कर्मचारी शामिल हैं। प्रतिदिन दो पालियों में वार्डों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुक भी किया जा रहा है स

LEAVE A REPLY