रुद्रपुरः सड़क हादसे में बाइक सवार होटल मैनेजर की मौत

0
187

रुद्रपुर। रुद्रपुर में इंदिरा चैक पर सड़क हादसे में बाइक सवार होटल मैनेजर की मौत हो गई। इस दौरान सड़क पार कर रही महिला भी कैप्सूल वाहन की चपेट में आकर घायल हो गई। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

मूलरूप से अल्मोड़ा, थाना लमगड़ा के पीतना धार निवासी 43 वर्षीय गंगा सिंह रावत पुत्र भीम सिंह अग्रवाल होटल में मैनेजर थे। वह रुद्रपुर में आदर्श कॉलोनी में रहते थे। शनिवार शाम करीब चार बजे वह बाइक से बाजार की ओर आ रहा था। इस बीच किच्छा रोड पर इंदिरा चैराहे पर बोलेरो से साइड लगने के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान में कैप्सूल वाहन की चपेट में आ गया। इससे गंगा सिंह रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच सड़क पार कर रही पहाडगंज निवासी सुनीता पत्नी मनोज भी कैप्सूल वाहन की चपेट में आकर घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। किच्छा बाइपास पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी लग गई।

एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ अमित कुमार, कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायल गंगा सिंह और सुनीता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंगा सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस जमा खुलवाया। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि कैप्सूल चालक को हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में इंदिरा चैक पर जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसके बाद केस दर्ज किया जाएगा।

ट्रक ने मारा टक्कर, युवक घायल

खेड़ा निवासी सत्येंद्र सागर पुत्र ज्ञान सिंह शनिवार शाम को बाइक से किच्छा की ओर जा रहा था। रास्ते में किच्छा बाइपास रोड पर ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।

LEAVE A REPLY