रुद्रपुर का टोल प्लाजा पर किसानों का प्रदर्शन,जबरन टोल टैक्स किया गया बंद

0
248

एनएच 74 किच्छा, रुद्रपुर रोड के नजदीक देवरिया के पास  टोल प्लाजा में उधम सिंह नगर के किसानों ने कब्जा कर दिया और  बिना टोल के गाड़ियों को जाने दिया। इसमें किसानों की जबरदस्त भागीदारी रही और उसके बाद एक जनसभा भी की गई  किसान नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी  द्वारा 3 काले कानून थोपे गए हैं,इसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया इस सब के बीच किसानो ने टोल टैक्स  को भी आज के लिये जबरन  बंद  कर दिया।

किसानो के आंदोलन के समर्थन में उत्तराखंड में भी कई जगह किसान प्रदर्शन कर रहे हैं आज एनएच 74 किच्छा, रुद्रपुर रोड के नजदीक देवरिया के पास टोल प्लाजा में उधम सिंह नगर के किसानों ने कब्जा कर दिया और जबरन टोल को फ्री कर दिया गया। परसदृशं कर रहे किसानो का कहना है  कि 64 करोड़ देश के अन्नदाताओं के हित में देखते हुए तुरंत वापस लेना चाहिए।   देश के अन्नदाताओं ने देश का प्रधानमंत्री बनाया है । आपने कहा था कि हम किसानों की 2022 में दुनी आय करेंगे ,अच्छे दिन आएंगे, महंगाई कम करेंगे ।

जब किसानों को काले कानूनों की जरूरत ही नहीं थी ,ना ही किसानों ने कानून के लिए आपसे निवेदन किया था। तीन कानून और की जरूरत नहीं थी केवल अपनी दर्जनभर चुनदे  आपके शुभचिंतक  उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह घृणित कार्य आपके द्वारा किया गया ।देश का अन्नदाता कभी आपको माफ नहीं करेगा। दर्जनभर उद्योगपतियों को फायदे पहुंचाने के लिए आपने किस देश के अन्नदाता ओं के साथ विश्वासघात किया। इस अवसर पर नारायण सिंह बिष्ट पूर्व अध्यक्ष ने कहा किसान हित में काले कानून वापस लेने ही पड़ेंगे

LEAVE A REPLY