रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह कोरोना संक्रमित

0
218

रुद्रपुर। उत्तराखंड में सितारगंज के विधायक सौरभ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज रुद्रपुर के मेयर  रामपाल सिंह भी संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने रैपिड एंटीजन किट से जांच कराई थी। जिसके बाद आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेयर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नगर निगम कार्यालय दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से टेस्ट कराने और क्वारंटीन होने की अपील भी की है।

बता दें कि बनबसा में भी आज एंटीजन टेस्ट में एनएचपीसी के चार और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ विभाग ने चारों को आइसोलेट किया है। दो दिन में एनएचपीसी के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल के पति संजय अग्रवाल भी रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें आइसोलेट कर दिया है। 

पर्यटन निदेशालय के दो अफसर निकले कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड पर्यटन निदेशालय के दो अफसर भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। ऐसे में अराजपत्रित पर्यटन कर्मचारी संघ ने आज और कल कर्मचारियों के कार्यालय न जाने का निर्णय लिया है। संघ की ओर से इस संबंध में सचिव पर्यटन को ज्ञापन भेज कर पर्यटन निदेशालय का सैनिटाइजेशन और कर्मचारियों का रैपिड टेस्ट कराने की मांग की है। 

अराजपत्रित पर्यटन कर्मचारी संघ के महासचिव हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि पर्यटन निदेशालय में कार्यरत दो अधिकारियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इससे अन्य कर्मचारियों में भी संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। संघ ने 6 और 7 अगस्त को पर्यटन निदेशालय बंद करने का निर्णय लिया है। संघ का कहना है कि कोरोना संक्रमण की चपेट में अन्य कर्मचारी भी आ सकते हैं। इसलिए दो दिन तक कर्मचारी कार्यालय नहीं जाएंगे। 

संघ का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सचिवालय स्तर पर 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए आदेश जारी किए गए हैं। लेकिन पर्यटन निदेशालय में शत प्रतिशत कर्मचारी ड्यूटी दे रहे हैं। संघ ने दो दिन कार्यालय बंद रहने के दौरान सैनिटाइजेशन कराने और सभी कर्मचारियों का रैपिड टेस्ट कराने की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY