रुद्रपुर के सहायक नगर आयुक्त समेत दो पर अपहरण करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

0
94

रुद्रपुर : नगर निगम कर्मी पर दर्ज मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए पहाड़गंज निवासी व्यक्ति को कार से अगवा कर लिया गया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त समेत दो कर्मियों पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक पहाड़गंज, वार्ड नंबर 15 निवासी अयूब अंसारी पुत्र छोटे अंसारी ने सौंपी तहरीर में कहा था कि 22 दिसंबर को वह नगर निगम किसी काम से गया हुआ था। इस दौरान नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी और नगर निगम कर्मचारी राम सिंह ने उसे बुलाया।

जहां वे उसे नगर निगम के अंदर बने कमरे में ले गए और नगर निगम कर्मचारी राम सिंह के ऊपर कोतवाली रुद्रपुर दर्ज केस को वापस लेने का दबाव बनाने लगे। इंकार करने पर सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी और राम सिंह ने उसकी पिटाई की और उसे अगवा कर कार से हल्द्वानी रोड स्थित संजय वन की तरफ ले गए।

आरोप है कि रास्ते में उन्होंने केस वापस न लेने पर संजय वन में जान से मारकर फेंकने की धमकी दी। उनके दबाव में आकर उसने केस वापस लेने की बात कहीं तो उसे हल्द्वानी रोड पर कोर्ट के पास छोड़ दिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY