रुद्रपुर में अतिक्रमण पर निशान लगाने गई प्रशासन की टीम का भारी विरोध, लौटना पड़ा वापस

0
78

रुद्रपुर : फाजलपुर महरौला रुद्रपुर में अतिक्रमण पर निशान लगाने आई प्रशासन की टीम का लोगों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान आरोप लगाया कि प्रशासन अपनी मनमानी कर 10 हजार की आबादी में से केवल 153 लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। मामला बढ़ता देख टीम वापस लौट आई।

फाजलपुर महरौला में वर्ष, 2017 के बाद निर्माणाधीन भवन और अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने एक माह पहले 153 लोगों को नोटिस जारी किया था। साथ ही उनसे इस अवधी में जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही पानी और बिजली का बिल जमा करने को कहा गया था। सोमवार सुबह नायब तहसीलदार की अगुवाई में टीम फाजलपुर महरौला पहुंच गई।

इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण कर बनाए गए निर्माणाधीन स्थलों पर लाल निशान लगाना शुरू कर दिया। सबसे पहले गिल रिजॉर्ट पर टीम ने लाल निशान लगाया। यह देख लोग भड़क गए। सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पार्षद सुशील यादव समेत तमाम लोग एकत्र हो गए। इस दौरान उन्होंने टीम का घेराव करते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया।

लोगों का कहना था कि जिन 153 लोगों को नोटिस देकर निशान लगाने टीम आई है, उसमें से अधिकतर लोगों ने अपने कागजात जमा कर दिए है। बावजूद इसके टीम बिना पूर्व सूचना के ही लाल निशान लगाने आ गई है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सिलिंग लंबे समय से चली आ रही है।

जिला प्रशासन उसकी रजिस्ट्री कर रहा है। पहले ही रजिस्ट्री में बैन लगाना था। लोगों ने अपनी जमा पूंजी एकत्र कर प्लाट लिया। प्रशासन की गलती है कि उन्होंने इसमें मकान क्यों बनाने दिया। उन्होंने जिला प्रशासन से लोगों को समय देने की मांग की। हंगामा बढ़ता देख टीम वापस लौट आई।

LEAVE A REPLY