रुद्रपुर : रुद्रपुर गांधी पार्क में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले में शिरकत करने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंच गए हैं। उनके साथ में जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, उत्तराखंड वन विकास विभाग के अध्यक्ष सुरेश परिहार, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल भी हैं। इसके बाद सीएम कार से सिडकुल पंतनगर के सेक्टर नौ स्थित प्लांट नंबर 12 पहुंचेंगे। वहां अपराह्न तीन बजे रुक्विट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद शाम सवा चार बजे पंतनगर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि महिलाओं और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने तथा उन्हें बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से सरस मेले का आगाज किया जा रहा है। इसमें आठ से अधिक राज्यों की महिलाओं की ओर से तैयार विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री होगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रुद्रपुर के गांधी पार्क में एक दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले सरस मेले का शुभारंभ बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल रहे। इस मेले में 160 दुकानों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें बुधवार तक 140 दुकानें लग गईं। विभिन्न स्टालों में पहाड़ी उत्पाद, पहाड़ी सब्जियां, फल, मसाले, जूस, मूज घास के बने उत्पाद, नैनीताल, बागेश्वर, मुनस्यारी आदि जनपदों से पहाड़ी मसालों के स्टाल लगे हैं।
इसके अलावा कुमाउंनी पोशाक, गर्म कपड़े, वेस्ट मैटेरियल से तैयार उत्पाद, तराई की बार्बी डाल आदि उत्पाद सज गए हैं। मेले में ऊधम ङ्क्षसह नगर के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के स्टाल के अलावा उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, बांग्लादेश, कोलकाता, गुजरात, बिहार राज्य की महिलाओं ने भी दुकानें लगाई हैं। इस मौके पर सीडीओ आशीष भटगाई, पीडी हिमांशु जोशी आदि मौजूद