रुद्रपुर में एलआइयू निरीक्षक की कार की टक्कर से साइकिल सवार जूता व्यापारी की मौत

0
155

रुद्रपुर: नैनीताल हाइवे पर एलआइयू निरीक्षक की कार की टक्कर से साइकिल सवार जूता व्यापारी की मौत हो गई। इसका पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों को दे दी गई है। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास एलआइयू निरीक्षक देवेंद्र नेगी कार से रुद्रपुर की ओर आ रहे थे। इसी बीच सिडकुल चौक (साइबर थाना) के पास उनकी कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। सिडकुल चौक पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी भी पहुंच गए।

इस दौरान एलआइयू निरीक्षक देवेंद्र नेगी ने लोगों और पुलिस कर्मियों की मदद से घायल को अपने कार से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पंतनगर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी, यातायात निरीक्षक विजय विक्रम और एसएसपी पीआरओ अनिल उपाध्याय पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली।

मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रहीमपुर, सिरसिया, शिवान बिहार निवासी 43 वर्षीय महेश प्रसाद पुत्र हरिहर प्रसाद के रूप में हुई। महेश प्रसाद खेड़ा में रहकर जूतों की दुकान चलाता था। उसकी मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY