रुद्रपुर में पुलभट्टा बॉर्डर पर जांच के लिए भेजीं गईं 822 कोरोना एंटीजन किट गायब

0
147

उत्तराखंड के रुद्रपुर में किच्छा स्थित उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे पुलभट्टा बॉर्डर पर बगैर जांच लोगों को सीमा पार करवाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। वायरल ऑडियो की जांच के दौरान पुलभट्टा बॉर्डर पर कोरोना टेस्टिंग के लिए भेजी गई 822 रैपिड एंटीजन किट गायब होने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में रुद्रपुर ब्लड बैंक के एक लैब टेक्नीशियन पर कार्रवाई हो सकती है। जांच अधिकारी की आख्या के बाद सीएमओ ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। पिछले दिनों से पुलभट्टा बॉर्डर पर यूपी और अन्य राज्यों के लोगों को बॉर्डर पार करवाने के एवज में पैसे के लेनदेन से संबंधित एक स्वास्थ्य कर्मी का ऑडियो वायरल हुआ था। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने इसकी जांच की थी। जांच के दौरान तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए थे। जांच में पता चला कि एक से 13 जुलाई के बीच पुलभट्टा बॉर्डर पर तैनात एक लैब टेक्नीशियन ने कोरोना जांच के लिए एक हजार 50 किट ली थी लेकिन इसमें सिर्फ 228 एंटीजन किट ही इस्तेमाल की गईं थी।

शेष 822 एंटीजन किट का ब्योरा नहीं मिल सका है।  इस प्रकरण में अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है। एंटीजन किट को संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।सीएमओ डॉ. देवेंद्र सिंह पंचपाल ने जांच समिति की आख्या को कार्रवाई के लिए रुद्रपुर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रवींद्र सिंह सामंत को भेज दी है।

कोरोना जांच घोटालों को लेकर सुर्खियों में पुलभट्टा बॉर्डर 
पुलभट्टा बॉर्डर का नाम लगातार कोरोना जांच के घोटालों के लिए सुर्खियों में आ रहा है। इससे पहले गत एक जून को पुलभट्टा बॉर्डर पर कोरोना की फर्जी रिपोर्ट निगेटिव रिपोर्ट और इस्तेमाल हो चुकी है किट के दोबारा इस्तेमाल का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने पुलभट्टा बॉर्डर पर ठेके पर कोरोना जांच कर रही स्टार इमेजिंग कंपनी को हटा दिया था। इसके साथ ही बॉर्डर पर पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की मिलीभगत से लोगों से अवैध वसूली की भी शिकायतें मिलती रही हैं।

सीएमओ डॉ. डीएस पंचपाल ने जांच रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए भेजा है। जांच रिपोर्ट में ब्लड बैंक के एक टेक्नीशियन का नाम सामने आ रहा है। शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. रविंद्र सिंह सामंत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक

LEAVE A REPLY