रुद्रपुर में रेल रोकने ट्रैक पर पहुंचे किसान, बोले-टेनी को हटाए और किसान कानून वापस ले सरकार

0
81

रुद्रपुर : लखीमपुर घटना मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर सोमवार को छह घंटे के रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है। सोमवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक किसान संगठनों से जुड़े आंदोलनकारियों से रेलवे ट्रैक जाम करने का आहृवान किया गया है। इसी क्रम में काशीपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर किसान धरने पर बैठ कर नारेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल कोई ट्रेन गुजरी नहीं है। 12 बजे किसी ट्रेन के गुजरने का टाइम है। वहीं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है।

तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले करीब एक साल से विरोध प्रदर्शन जारी है। सोमवार को तराई किसान संगठन के किसानों ने ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन करने के लिए काशीपुर फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे। गरीब रथ ट्रेन के आने का समय देख किसान पटरी पर धरने पर बैठ गए हैं। किसानों ने कहा कि जब तक कृषि कानून हटाए नहीं जाते आंदोलन जारी रहेगा। किसान पीछे हटने वाले नहीं है । इधर किसानों को इकट्ठा होते देख रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस मौके पर किसान नेता सलविंदर सिंह कलसी शैतानी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY