लखीमपुर जा रहे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को यूपी बार्डर पर रोका

0
162

पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक, हिरासत में लिया तो नैनीताल हाईवे के मुड़िया मुर्करमपुर टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बृहस्पतिवार को समर्थकों के साथ लखीमपुर जाने के लिए निकले। नैनीताल हाईवे से उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश करने पर मुड़िया मुर्करमपुर टोल प्लाजा पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस पर उनकी पुलिस और प्रसासन के अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया तो वह कार्यकर्ताओं के साथ टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए। करीब तीन घंटे बाद उन्होंने खुद धरना खत्म कर दिया और अपने काफिले के साथ ऊधमसिंह नगर लौट गए।

खीरी बवाल में मारे गए किसानों के परिजन से मिलने के लिए बृहस्पतिवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ऊधमसिंह नगर से समर्थकों के साथ रवाना हुए। रास्ते में पुलभट्टा, टनकपुर, सितारगंज, बनबसा से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उनके काफिले में शामिल हो गए। दोपहर करीब डेढ़ बजे हरीश रावत का काफिला नैनीताल हाईवे के मुड़िया मुर्क रपुर टोल प्लाजा पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने यहां पहले से ही बेरीकैडिंग कर रखी थी। खीरी जाने से रोकने पर हरीश रावत की एसडीएम नवाबगंज आशीष गुप्ता, सीओ अजय गौतम से तीखी नोकझोंक हो गई।

LEAVE A REPLY