लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 60 लोग गिरफ्तार

0
245

काशीपुर। काशीपुर में कोरोना संक्रमण में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर कोतवाली पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में अभियान चलाकर 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इन सभी को निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया। जबकि 44 मोटरसाइकिल व तीन कार कब्जे में लेकर सीज कर दी।

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इस पर बुधवार की शाम 07 बजे बाद सीओ मनोज कुमार ठाकुर की अगुवाई में पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 08 मुकदमें दर्ज किए। जिनमें कुल 60 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

अभियान में सीओ मनोज ठाकुर, कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, एसएसआई सतीश कापडी, बांसफोडान चैकी प्रभारी रविंद्र बिष्ट, कटोराताल प्रभारी मदन सिंह बिष्ट, एसआई पंकज सिंह, जावेद मालिक, अमित शर्मा, गणेशपांडे, दीपक जोशी, पंकज मेहर आदि थे। कोतवाल चंद्रमोहन ने बताया कि लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमें किए जाएंगे। इस दौरान वाहन सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 30 और वाहनों का चालान किया गया है।  

LEAVE A REPLY