वाहन पार्क करने को लेकर रुद्रपुर में बवाल, पिता पुत्रों समेत कई पर केस, चार गिरफ्तार

0
78

रुद्रपुर : कार पार्क करने को लेकर एलाइंस कालोनी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इससे एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। आरोप है कि इस दौरान डिबडिबा से भी कुछ लोगों को बुलाकर जमकर तांडव मचाया गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। साथ ही पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर चार हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक एलाइंस कालोनी निवासी जय प्रकाश सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी गुरुवार रात 11 बजे घर में ही थे। इसी बीच कालोनी के ही सुमित पटवारी पुत्र वीएल पटवारी उनके गेट पर खड़े होकर गालीगलौज् करते हुए कार हटाने को कहा। जब जय प्रकाश ने कहा कि कार सही पार्क है तो वह सुमित पटवारी अपने भाई करन पटवारी, अमित पटवारी और पिता बाबू लाल पटवारी ने उनकी पिटाई लगा दी। इससे जय प्रकाश चोटिल हो गए, यही नहीं बीच बचाव को जब पड़ोसी मंदीप गुगलानी पहुंचे तो उन पर भी हमलावर पिता पुत्रों ने हमला कर दिया। इसका पता चलते ही कालोनी के लोग एकत्र हुए और आरोपित पक्ष से वार्ता के लिए उनके घर जाने लगे।

आरोप है कि इस दौरान पिता पुत्रों ने फोन कर डिबडिबा से असलहों से लैस कुछ लोगों को बुला लिया और हमला शुरू कर दिया। सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और मामला शांत कराया। साथ ही चार हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में जय प्रकाश सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुमित पटवारी, करन पटवारी, अमित पटवारी व बाबू लाल पटवारी के साथ ही कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि कार पार्क करने को लेकर हमला किया गया है, मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY