विधानसभा चुनाव में खटीमा से सीएम धामी को मिली हार का यहां ग्रामीणों ने किया प्रायश्चित

0
166

विधानसभा चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की खटीमा से हुई हार पर प्रायश्चित करने के लिए सिसैया बंधा के लोगों ने सांकेतिक जल समाधि का एलान किया था। इसी के तहत शनिवार को यहां ग्रामीणों ने सांकेतिक जल समाधि ली। साथ ही यहां की समस्याओं को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का ध्यान खींचा। 

नेपाल सीमा से लगे 22 पुल की उप शारदा नहर पर सिसैया, बंदा  झनकैया, झाउपरसा, बगुलिया, मेलाघाट, ऊंचीबगुलिया के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के खटीमा चुनाव हारने के कारण जल समाधि लेकर प्रश्चित किया। इससे पूर्व शारदा डैम के ऊपरी हिस्से में बसे ग्रामीणों की शनिवार को सांकेतिक जल समाधि की घोषणा पर तहसीलदार शुभांगिनी ने शुक्रवार को 22 पुल स्थित शारदा नहर का जायजा लिया।

उन्होंने मौके पर पहुंचकर जल समाधि के लिए चयनित स्थान का निरीक्षण किया। साथ ही नहर के पानी का स्तर मापा और नहर के आसपास साफ-सफाई करवाई। तहसीलदार ने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और 22 पुल के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की। उन्होंने जल समाधि लेने वाले ग्रामीणों की संख्या सहित अन्य जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि जल समाधि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत फोर्स तैनात रही।

LEAVE A REPLY