खटीमा : शारदा सागर डैम का जलस्तर बढऩे से सिसैया, झाउ परसा, बलुआ खैरानी बगुलिया गांवों के 200 परिवार जलभराव की चपेट में आ गए हैं। सैकड़ों एकड़ भूमि पर लगी गन्ने की फसल, गांव की सडकें भी जलमगन हो गई हंै। डूबने का खतरा देख स्कूली बच्चे भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने गांव पहुंचकर नाव के जरिए जायजा लिया। जलभराव की चपेट में आने वाले जितेंद्र, हंसराज, हरीनंदन, रधनंदन, शंकर, प्रमोद राज, मुन्ना राजभर, इंद्रदेव, नागेंद्र, देवानंद आदि ग्रामीणों की कापड़ी ने समस्या सुनी। उन्होंने यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता कर पानी को तत्काल कम करने का अनुरोध किया। साथ ही गामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि संबंधित गांव के राजस्व उपनिरीक्षक से जानकारी ली जा रही है। बता दें कि सिसैया गांव मेलाघाट रोड स्थित है। जिसमें लगभग सैकड़ों परिवार डैम की भूमि पर वर्षांे से आशियाना बनाकर रह रहे हैं।