उधम सिंह नगर के बाजपुर में शिकारी द्वारा लगाए गए फंदे में एक गुलदार अचानक फस गया। गुलजार के फंसने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। वन विभाग हरकत में आये और वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की। जिसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए ले गई। बता दें कि बाजपुर के ग्राम चनकपुर में नदी किनारे शिकारी द्वारा लगाए गए पिंजरे में अचानक गुलदार फस गया। जिससे गुलदार घायल हो गया। गुलदर के होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने गुलदार की सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी डॉक्टरों ओर अन्य टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू करने के लिए काम शुरू कर दिया। वन विभाग टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की। जिसके बाद बंद कर्मियों ने गुलदार को पिंजरे में बंद कर उपचार के लिए अपने साथ ले गए।
वन विभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि गुलदार का प्राथमिक उपचार करने के बाद ही इसे वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़ी गई मादा गुलदार की उम्र करीब 2 साल है।
बाइट : हिमांशु बागरी …………….. डीएफओ, वन विभाग रामनगर