साइबर ठगों ने रुद्रपुर के व्यापारी के खाते से पैसे उड़ाए 12 लाख रुपये

0
222

रूद्रपुर में साइबर ठगों ने एक व्यापारी के खाते से 12 लाख रुपए पार कर दिए। व्यापारी द्वारा बैंक में तत्काल शिकायत करने पर सात लाख की रकम वापस आ गई लेकिन बाकी के 5 लाख रुपए नहीं आए। अब व्यापारी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर की न्यू जैन कॉलोनी निवासी व्यापारी नवीन कुमार का पी एन बी बैंक में खाता है। बीते 21 दिसंबर को वह गूगल में कस्टमर केयर का नंबर खोज रहे थे इस दौरान नेट बैंकिंग की जानकारी जुटाने के लिए उनसे क्लिक करने की बात कही गई जिसके बाद उनसे कुछ जानकारी मांगी गई। और उसके बाद शुरू हुआ खेल साइबर ठगी का। व्यापारी को तो पता चला जब अगले दिन उनके मोबाइल में अलग-अलग समय में 2 लाख, 3 लाख और 5 लाख रुपया निकालने के मैसेज आए।
साइबर ठगों ने खाते से कुल 12 लाख 68 हजार रुपए निकाल लिए जिसके बाद व्यापारी तत्काल बैंक के वहां मामले को बताया तो उनके खाते में सात लाख रुपये वापस आ गए, लेकिन पांच लाख 68 हजार रुपये वापस नहीं आए। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस की शरण ली है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY