सिपाही और जेई रिश्वत प्रकरण में चार्जशीट तैयार

0
293

ऊधमसिंहनगर। सिपाही और जेई रिश्वत प्रकरण में विजिलेंस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। लॉकडाउन-4 में अदालतों में सामान्य कामकाज की स्थिति बनी तो विजिलेंस दोनों मामलों में चार्जशीट दाखिल भी कर सकती है।

बता दें कि विजिलेंस ने इसी साल 26 जनवरी को ऊधमसिंहनगर में सिपाही कुशल कन्याल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। वहीं, 17 जनवरी को सेलाकुई में जेई मुनीश कुमार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

विजिलेंस इन दोनों मामलों की विवेचना कर ही रही थी कि तभी कोरोना ने दस्तक दे दी। फिर भी विजिलेंस ने जांच जारी रखी। लॉकडाउन होने का असर विवेचना की रफ्तार सुस्त पड़ गई। वहीं, सूत्रों की मानें तो दोनों मामलों में विवेचना लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि विवेचना लगभग पूरी हो चुकी है। कुछ रिपोर्ट लगाना बाकी रह गया है। इसके मिलते ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY